फेसबुक आईडी पर पाकिस्तानी झंडे का फोटो लगाना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को फेसबुक आईडी पर पाकिस्तान का झंडा लगाना भारी पड़ गया। गांव धौरेरा माफी निवासी युवक बुंदन अली ने अपनी फेसबुक आईडी पर पाकिस्तानी झंडे का फोटो लगाया था। इसकी शिकायत पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

सुभाषनगर की पटेल विहार कॉलोनी निवासी सोनू पाठक ने अपनी फेसबुक आईडी पर बुंदन अली की पोस्ट को देखा तो इसे भावनाएं भड़काने का मामला बताकर विरोध किया। इसमें पाकिस्तानी झंडे का फोटो लगाकर धर्म विशेष को अपमानित करने का वीडियो वायरल कर दिया। सोनू पाठक ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बुंदन अली को डेलापीर मंडी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। उसका चालान कर दिया गया। 

तमंचे के साथ युवक का फोटो वायरल
फरीदपुर के मोहल्ला परा निवासी विशाल का तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा है। डीजीपी से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है।आरोपी ने खुद ही फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया था। यह फोटो वायरल हो गया। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डीजीपी और बरेली पुलिस से शिकायत की। शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया। फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपी विशाल को जेल भेजा गया है। 

कार के बोनट पर काटा जन्मदिन का केक
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सलेक्शन प्वाइंट चौराहे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बीच चौराहे पर कार के बोनट पर केक काटा काटा जा रहा है और पटाखे जलाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत एक्स पर की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

चौराहे पर जश्न मनाने से रास्ता जाम होने से लोगों को परेशानी हुई। करीब 17 सेकेंड के वीडियो में एक युवक दोस्तों को केक खिलाता दिख रहा है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। इससे पहले सुभाषनगर थाना क्षेत्र में भी पुलिया पर तमंचे लहराकर जन्मदिन मनाने के मामले में कई लड़कों पर रिपोर्ट हुई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here