एनकाउंटर पर सवाल: जमीन पर लेटा हत्यारोपी, पास में पड़ा तमंचा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौरव नाम के 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया। बुधवार रात हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। दरोगा विजय धामा भी गोली लगने से घायल हुए हैं। इस बीच मुठभेड़ स्थल का एक वीडियो सामने आया है, जिससे मुठभेड़ पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही बदायूं पुलिस की भी जमकर फजीहत हो रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुठभेड़ के बाद बदमाश गौरव जमीन पर पड़ा हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। पास में तमंचा पड़ा है। दो बैक्टरियां भी रखी हैं। इस बीच पुलिस के ललकारने की आवाज सुनाई दे रही है। फायरिंग की भी आवाज आ रही है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बदमाश आराम से जमीन पर लेटा रहा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। 

यह है पूरा मामला 
मुजरिया थाने के गांव सगराय निवासी ई-रिक्शा चालक सत्यवीर उर्फ बंटू (17) की चार फरवरी को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में शामिल सहसवान के मोहल्ला रुस्तम टोला के इकबाल उर्फ इकबालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरा आरोपी बिल्सी क्षेत्र के गांव खैरी निवासी गौरव माहेश्वरी फरार था। 13 फरवरी को गौरव माहेश्वरी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। 

इनाम घोषित करने के अगले ही दिन बुधवार रात मुजरिया पुलिस ने रम्पुरा रोड किनारे खेतों में नाटकीय मुठभेड़ के बाद गौरव को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गौरव के पैर में गोली लगी। वहीं दरोगा विजय धामा भी गोली लगने से घायल हो गए। 

मुठभेड़ पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल 16 सेकेंड की वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी गौरव के पैर में गोली लगी है। वह पहले से ही घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है। दूसरी ओर पुलिस कर्मियों के ललकारने और गोलियां चलने की आवाज आ रही है। घायल दरोगा विजय धामा कहीं नहीं दिख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here