रायबरेली: कोहरे के चलते हादसा, ट्रकों की भिड़ंत में तीन की मौत

रायबरेली जिले मं अमावां में मिलएरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे में ट्रकों के परखचे उड़ गए, जिससे दोनों ट्रकों के चालकों समेत तीन की मौत हो गई। एक क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाईवे पर वाहनों के भिड़ने से करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से ट्रकों में फंसे चालकों और क्लीनर को बाहर निकलवाया और जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया। मृतकों में दो फतेहपुर व एक सुल्तानपुर का रहने वाला था। घायल भी फतेहपुर का रहने वाला है। रविवार की रात करीब एक बजे मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर हाईवे पर मालिन का पुरवा स्थित पेट्रोल टंकी के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक अनियंत्रित आमने-सामने भिड़ गए। एक ट्रक गिट्टी लादकर सुल्तानपुर जा रहा था और दूसरा सुल्तानपुर की ओर से रायबरेली आ रहा था।

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रकों के परखचे उड़ गए। ट्रकों के भिड़ने के बाद हुई आवाज से राही चौराहे और उसके आसपास सो रहे लोग जग गए और मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में पिंटू (22) निवासी शेरमवई थाना हुसैनगंज फतेहपुर, विनोद (20) निवासी वनपुरवा हुसैनगंज फतेहपुर व रमेश (35) निवासी सुल्तानपुर की मौत हो गई। इस घटना में विजय प्रकाश पुत्र भूरी निवासी वनपुरवा हुसैनगंज फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वाहनों की भिड़ंत की वजह से हाइवे पर आवागमन ठप हो गया, जिले पुलिस ने वाहनों को हटवा कर बहाल कराया। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में एक ट्रक से चालक व क्लीनर और दूसरे ट्रक के चालक की मौत हुई है। घायल क्लीनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here