रायबरेली: बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 8 लाख के आभूषण लूटे

अमावां (रायबरेली) के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने करीब 8 लाख के आभूषण और 5 हजार की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। घटना की जानकारी पर एसपी आलोक प्रियदर्शी पहुंचे और लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही में त्रिमूर्ति ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।

सर्राफा व्यापारी अनिल वर्मा, निवासी सर्वोदय नगर शनिवार की रात दुकान बंद करके घर जा रहा था। शारदा सहायक नहर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोका और तमंचे के बल पर आभूषणों से भरा बैग छीन लिया। इसमें 5000 की नगदी भी थी। बदमाश सर्राफा व्यापारी को धमका कर आभूषण भरा बैग लेकर फरार हो गए।

इसकी जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सीओ वंदना सिंह ने बताया कि केस दर्ज करके बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। संबंधित थानों को सतर्क कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here