रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के इचौली गांव में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे परिजनों ने अपनी दो वर्षीय बेटी को अस्पलात संचालकों की सलाह पर लखनऊ के एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया । जहाँ लापरवाही के चलते मासूम की मौत हो गई । परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए इचौली गांव स्थित निजी अस्पताल में हंगामा काटा । पुलिस ने मासूम के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।विदित हो आकांक्षा (2) पुत्री बिंदेश कुमार निवासी टांडा शेखपुर समोदा थाना बछरावां कई दिनों से तेज बुखार से परेशान थी। परिजन उसका इचौली गांव स्थित राधा हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे। स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर उन्होंने अपनी बेटी को अस्पताल संचालको की सलाह पर लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने मौत के बाद इचौली गांव स्थित निजी अस्पताल पर कमीशन के चक्कर मे भेजने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों के मुताबिक सीटी स्कैन के समय इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी बेटी होश में नही आई। जिससे उसकी मौत हो गई ।
थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।