अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, फैक्टरी और सर्जरी थिएटर का निरीक्षण किया

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद लगभग दस महीने के लंबे अंतराल के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। दौरे के दौरान राहुल गांधी का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। उन्होंने कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी में निर्मित हथियारों का निरीक्षण किया और मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल परिसर में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया।

कोरवा गन फैक्टरी में हथियारों का लिया जायजा
राहुल गांधी का काफिला सबसे पहले अमेठी के कोरवा स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी पहुंचा। जहां उन्होंने फैक्टरी में बन रहे घरेलू हथियारों और तकनीकी उपकरणों की जानकारी ली। फैक्टरी अधिकारियों ने उन्हें उत्पादन प्रक्रिया और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद राहुल गांधी मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को लखनऊ या अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेठी में ही अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर
राहुल गांधी ने जिले के सीनियर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को सक्रिय करें और ऐसे लोग आगे आएं जो समय देकर संगठन को मजबूती प्रदान कर सकें।

स्वागत में दिखा गजब का उत्साह

फुरसतगंज के उसरहा बाबा चौराहे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंगला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। उन्होंने जैसे ही बैंड बजने की आवाज सुनी, स्वयं रुककर उसे बंद करवाया और कार्यकर्ताओं से हालचाल लिया। इसके साथ जायस, गौरीगंज सहित अन्य स्थानों पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत हुआ।  

बच्चों को दी टॉफी, चेहरे पर मुस्कान
जायस कस्बे में काफिला रुकने पर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ ही जब बच्चों ने उन्हें देखा और दौड़े तो उन्होंने काफिला रोककर बच्चों को टॉफी भेंट की। बच्चों ने मुस्कुराते हुए उनका आभार जताया।

वरिष्ठ नेताओं ने सराहा दौरा
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा न केवल जनहितकारी रहा बल्कि स्वास्थ्य और संगठन दोनों दृष्टियों से ऐतिहासिक रहा। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि तिवारी ने भी दौरे को संगठन के पुनर्जागरण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here