राकेश टिकैत ने भाजपा पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार मंदिर और श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा करा रही है। योग गुरू बाबा रामदेव के शर्बत जिहाद वाले बयान पर कहा कि बाबा होकर राजनीतिक भाषा बोलने से बचना चाहिए। 

चौधरी राकेश टिकैत बृहस्पतिवार को दोघट कस्बे में राजेंद्र चौधरी के आवास पर पहुंचे। पत्रकारों को वार्ता के दौरान टिकैत ने कहा कि सरकार मंदिर, श्मशान घाट एवं पट्टे आदि की भूमि पर कब्जा करा रही है। हाईवे में जा रही किसानों की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, उन्हे मुआवजा नहीं दिया जा रहा। सरकार को हाईवे में गई भूमि का मुआवजा देना होगा, वरना आंदोलन शुरू होगा। 

कहा कि किसानों को इस समय चार लड़ाई लड़नी पड़ रही हैं। खेत में गेंहू कटाई, गन्ना कटाई, गन्ना बुआई के साथ सरकार से अपनी जमीन बचाने की लड़ाई है। योग गुरू बाबा रामदेव के शर्बत जिहाद वाले बयान पर बोले कि स्वामी होकर राजनीतिक भाषा न बोलें, सरकार का पता नहीं कब बदल जायेगी। 

वक्फ बिल के सवाल पर कहा कि वो अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, हम किसानों की भूमि बचाने की अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। इसके बाद राकेश टिकैत बामनौली, थल, कासिमपुर खेड़ी आदि स्थानों पर कार्यक्रमों में पहुंचे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर, राजेंद्र चौधरी, गजेंद्र चौधरी, यशपाल सिंह, राजीव कुमार, रामकुमार सिंह, बिजेंद्र प्रधान, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here