बुटराड़ा की महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, 28 जुलाई से चल रहा है धरना

उत्तर प्रदेश के शामली दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर की भूमि का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर आज बुटराड़ा में महापंचायत आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के किसानों के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के किसान भी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत हैं।

किसान संघर्ष समिति ने मंगलवार को ही पंचायत की सारी तैयारी पूरी कर ली थीं। बुधवार सुबह से ही पुलिस-प्रशासन भी महापंचायत को लेकर सर्तक है। हाईवे के लिए अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर जिले के 22 गांवों के करीब 25 सौ किसान आंदोलनरत हैं।

28 जुलाई से बुटराड़ा में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। इस प्रकरण को लेकर बागपत टीकरी में पंचायत भी हो चुकी है। जिसमें 24 अगस्त को शामली में महापंचायत की घोषणा की गई थी।  धरना स्थल के समीप ही करीब 50 बीघा जमीन पर टेंट लगाया गया है। ट्रॉलियों से मंच तैयार किया गया है। धरना स्थल पर ही किसानों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। महापंचायत में मुख्य अतिथि राकेश टिकैत हैं। महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राॅलियों से पहुंचे हैं। बाबरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना ने भी पंचायत स्थल का निरीक्षण किया।

हाईवे निर्माण में करें सहयोग: डीएम
डीएम जसजीत कौर ने बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहीत भूमि का 389 करोड़ में से 345 करोड़ का मुआवजा किसानों को वितरित किया जा चुका है। किसानों की सहमति के आधार पर करीब 90 प्रतिशत भूमि पर कब्जा हाईवे निर्माण के लिए लिया जा चुका है। यह कब्जा 22 गांवों में लेना था। 21 गांवों में काम पूरा हो चुका है। डीएम ने धरने पर बैठे किसानों से अपील की कि प्रशासनिक स्तर पर किसानों की जो समस्याएं हैं, उनके निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। इसलिए हाईवे निर्माण में सभी सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here