अयोध्या में राम दरबार, पास लेकर होंगे दर्शन; 800 श्रद्धालुओं को एंट्री

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के निर्माण समिति की बैठक मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई. इस बैठक में तय किया गया कि रामनवमी पर रामलला के सूर्य तिलक का इंतजाम स्थाई किया जाएगा. यह व्यवस्था इसी साल रामनवमी से शुरू होगी और अगले 20 साल तक जारी रहेगी. इसी के साथ चालू वर्ष में ही मंदिर शिखर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. यह जानकारी भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी.

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए मंगलवार को बैठक हुई. इस बैठक में संग्रहालय के अलावा कई अन्य विषयों पर मंथन किया गया. इसमें रामनवमी पर भगवार श्रीराम के सूर्य तिलक की व्यवस्था शामिल है. उन्होंने बताया कि अब सूर्य तिलक की व्यवस्था को स्थाई कर दिया गया है. अगले 20 साल तक हर वर्ष रामनवमी पर रामलला का सूर्यतिलक होगा.

इसी साल तैयार हो जाएगा मंदिर शिखर

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में आज से 20 गैलरी का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. इस गैलरी में भगवान के जीवन प्रसंग पर आधारित स्क्रिप्ट की समीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि इस साल हर हाल में मंदिर शिखर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के प्रथम तल पर बनने वाले राम दरबार में लगने वाली प्रतिमा को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है. उन्होंने बताया कि मई के शुरुआती 15 दिनों के अंदर शुभ मुहूर्त में यहां राम दरबार की स्थापना कर दी जाएगी. कहा कि राम दरबार के दर्शन के लिए निशुल्क पास की व्यवस्था होगी.यह पास श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए जारी किया जाएगा. दरअसल राम दरबार के दर्शन 1 घंटे में अधिकतम 50 लोग और दिन भर में कुल 800 लोग कर सकेंगे.

मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के नाम पर चार द्वार

इस मौके पर नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में सभी तरह का निर्माण कार्य 2025 में पूरा हो जाएगा. हालांकि ऑडिटोरियम का काम 2025 के बाद भी जारी रहेगा. दरअसल यह बड़ा काम है और इसमें अभी समय लगने वाला है. इस मौके पर नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में बनाए जा रहे सभी चार द्वारों का नामकरण इसी साल रामनवमी के अवसर पर कर दिया जाएगा. ये द्वार मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महापुरुषों के नाम पर होंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस साल अप्रैल में ही बहुत गर्मी पड़ने की संभावना है. इस समस्या के समाधान के लिए कैनोपी और मैट की स्थाई व्यवस्था की जानी है. चूंकि यह व्यवस्था रामनवमी तक ही हो पाएगी. ऐसे में उस समय तक अस्थाई इंतजाम किए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here