रामपुर: बेटे के हादसे की खबर सुनकर थमीं पिता की सांसें

रामपुर स्थित हकीमगंज गांव में शनिवार की सुबह पूर्व प्रधान मुजम्मिल के परिवार पर मुसीबत बनकर टूटी। पूर्व प्रधान का बेटा सरफराज (42) मिलकखानम मार्ग पर दुर्घटना में घायल हो गया। हादसे की जानकारी जब परिवार को हुई तो चीख-पुकार मच गई। बेटे के घायल होने की जानकारी मिलने पर सदमे में मुजम्मिल (75) की मौत हो गई।

अजीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हकीमगंज गांव के पूर्व प्रधान मुजम्मिल का बेटा सरफराज शनिवार की सुबह लगभग छह बजे उठा और अपने पिता को बताकर धान बेचने के लिए पिकअप से बिलासपुर स्थित गल्ला मंडी के लिए रवाना हुआ। लगभग 30 मिनट बाद परिजन को सूचना मिली कि मिलकखानम रोड पर जिठानिया जागीर गांव के निकट पीलाखार नदी के पुल पर किसी वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें सरफराज घायल हो गया है। आसपास के लोगों ने उसकी मदद की और डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर है।

इधर, हादसे की सूचना मिलने से परिवार में अफरातफरी मच गई। पूर्व प्रधान उस समय लेटे हुए थे। बेटे के घायल होने की जानकारी मिलने पर उन्हें सदमा लगा और उनकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद उनका दूसरा बेटा सरताज उनके कमरे में पहुंचा और पिता को आवाज दी, लेकिन वे कुछ नहीं बोले। बेटे ने पास जाकर देखा तो सांसें थम चुकी थीं। तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया तो डॉक्टर ने भी मौत की पुष्टि की। बेटे के घायल होने और पिता की मौत से परिवार में मातम छा गया। पूर्व प्रधान को श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम ग्रामीण घर पहुंच गए। गांव के ही कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here