रामपुर: आजम खां की पत्नी तंजीन फात्मा से मिली सुमैय्या राणा

जो शाखाएं जड़ों से बगावत करती हैं, वो ज्यादा दिनों तक हरी नहीं रहती, उनका सूख जाना तय है। रामपुर के  सांसद मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी की आजम खां पर टिप्पणी को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी, सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमैय्या राणा कूछ यूं जवाब दिया।

उन्होंने रामपुर जेल रोड स्थित सपा नेता आजम खां के आवास पर उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तंजीन फात्मा से मुलाकात की। सुमैय्या राणा ने मीडिया से कहा कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा को भारी जीत ने साबित कर दिया की जनता बदलाव चाहती है।

2027 में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। सपा नौजवानों, किसानों, मजदूरों व महिलाओं की लड़ाई लड़ रही है और उनको इंसाफ दिलाकर ही रहेगी। रामपुर के सांसद मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी के आजम खां पर दिए गए बयान पर जवाब देते हुए एक शेर सुनाया।

कहा कि जो शाखाएं जड़ों से बगावत करती हैं, वो ज्यादा दिनों तक हरी नहीं रहती, उनका सूख जाना तय है। उन्होंने नवनिर्वाचित सांसद मौलाना नदवी को बयानबाजी से बचने का मशवरा दिया। हाथरस कांड को लेकर कहा कि हम जैसे आम इंसानों पर सरकार ने एलआईयू बैठा रखी है, लेकिन बाबाओं पर एलआईयू नहीं बैठा रखी है।

अगर एलआईयू ढोंगी बाबाओं पर नजर रखती तो हाथरस कांड नहीं होता। यहां उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन, रुखसाद अहमद, अख्तर मास्टर, मोहम्मद इशाक, इसरार अहमद, मोहम्मद उस्मान, आशू खां, फिरासत खां आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here