रामपुर: बाइक सवार दो भाइयों समेत तीन को रोडवेज ने रौंदा

सैफनी थाना क्षेत्र के बिसौली तालाब गांव पर बाइक सवार दो भाइयों समेत तीन को रोडवेज ने रौंद दिया। इसमें तीनों की मौत हो गई। दरअसल रायपुर गांव निवासी जागन सिंह (40) छोटे भाई विजेंद्र सिंह (34) के साथ सैफनी में एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने आए थे।

यहां इन्हें रिश्ते के चाचा सूरज सिंह (40) मिल गए थे। दोनों भाई और सूरज सिंह बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। सैफनी क्षेत्र के बिसौली तालाब पर शाहबाद की ओर से आ रही अज्ञात रोडवेज चालक ने तीनों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों के जिस्म आप में चिपक गए।

आनन-फानन परिजन शाहबाद सीएचसी पहुंच गए। उधर सूचना पाकर सैफनी थाना प्रभारी अमरपाल सिंह भी अस्पताल पहुंचे। बताया कि हादसे में तीनों की मौत हो गई है। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here