महाकुंभ से भकटकर मिर्जापुर पहुंची एमपी की युवती से रेप

मध्य प्रदेश की एक युवती महाकुंभ नहाने के लिए पहुंची थी. वहीं वो इस दौरान भटक कर मिर्जापुर पहुंच गई. रात में एक गांव में भटक रही महिला को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. भूख प्यास से तड़पती युवती को ग्रामीणों ने खाना भी खिलाया. पुलिस युवती को थाने लाकर परिजनों से संपर्क कर सौंप दिया है. परिजनों का कहना है कि घर से मायके के लिए निकली थी, कैसे महाकुंभ पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि परिजन बता रहे हैं कि वो मानसिक रूप से कमजोर है. वहीं युवती की हालत देख ग्रामीण ने पूछा कि कोई गलत काम किया हुआ है तुम्हारे साथ तो युवती ने बताया कि हां, कई लोगों ने किया है.

प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में कई लोगों की जहां जान चली गई और कई लोग घायल है, इलाज चल रहा है तो वहीं कई लोग आज भी अपनों की तलाश कर रहे हैं. कुछ तो भटक अपने घर की जगह दूसरी जगह पहुंच जा रहे हैं. मिर्जापुर जिले से भी कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती महाकुंभ स्नान के बाद मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के महडौरा गांव प्राथमिक विद्यालय के पास रात में भटक रही थी. भूख प्यास से तड़पती युवती को देख ग्रामीणों ने खाना खिलाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस गांव पहुंची और युवती को थाने ले जाकर परिजनों को सूचना दी. वहीं पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचकर युवती को सही सलामत घर लेकर चले गए.

मायके के लिए निकली थी युवती

रीवा जिले की रहने वाली कंचन उपाध्याय 27 जनवरी को अपने ससुराल से मायके मनिगवा जाने के लिए घर से अकेले निकली थी. इस दौरान मायके ना पहुंचकर महाकुंभ स्नान करने पहुंच गई. मौनी अमावस्या के दिन भीड़ और भगदड़ के बाद वह भटकते हुए 4 फरवरी की रात विंध्याचल थाना क्षेत्र के महडौरा गांव प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंच गई. ग्रामीण ने उसकी हालत देख खाना खिलाया और उससे पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों को युवती ने अपना नाम पता बताया और अपने साथ हुए घटना का भी जिक्र किया. कहा बहुत लोगों ने मेरे साथ गलत किया है और मारा भी है. युवती के आंख पर चोट के निशान हैं.

महाकुंभ से भटककर मिर्जापुर पहुंची

भटक रही युवती को ग्रामीणों की सूचना पर विंध्याचल पुलिस गांव पहुंचकर अपने साथ थाने ले गई. युवती के परिजनों से संपर्क कर थाने बुलाया गया. थाने पहुंचे युवती के ससुर कमला प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि 27 जनवरी को रीवा जिले के खतकरियां से अपने मायके मनिगवा के लिए निकली थी. कैसे महाकुंभ पहुंच गई यह पता नही. पुलिस के सूचना पर थाने आया हूं और इसे घर ले जा रहा हूं. यह मानसिक रूप से कमजोर है.

पुलिस ने परिजनों को सौंपा

वहीं क्षेत्राधिकारी सदर अमरबहादुर ने बताया कि एक महिला जिसकी उम्र 20 वर्ष है, रहने जो रीवा जिले की रहने वाली है. वह प्रयागराज कुंभ से बस पकड़कर भटक कर मिर्जापुर आ गई थी. उससे बात कर परिजनों को बुलाकर उसे सौपा गया है. महिला के साथ कोई गलत काम नहीं किया गया है. परिजनों के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से कमजोर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here