भोले बाबा के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ: माथा टेकने आ रहे लोग

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में साकार हरि बाबा के एक दिवसीय सत्संग में भगदड़ के दौरान 123 लोगों ने जान गवां दी। इसके बाद भी भोले बाबा के लिए लोगों में अंधी श्रद्धा कम नहीं हो रही है। आगरा के शाहगंज में भोले बाबा के बंद मकान पर लोग माथा टेकने आ रहे हैं। तो वहीं यहां पर आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ने धरना देना शुरू कर दिया है। 

आगरा में आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कृष्णगोपाल उपाध्याय ने भोले बाबा की गिरफ्तारी के लिए केदार नगर स्थित आवास पर धरना शुरू कर दिया है। वे यहां हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। वहीं हैरानी की बात तो ये है कि भोले बाबा के घर पर बैनर लगाया गया है कि 123 मौतों का जिम्मेदार कौन और कब होगी गिरफ्तारी। ये बैनर लगा है और लोग बंद मकान पर माथा टेकने के लिए आ रहे हैं। 

आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कृष्णगोपाल उपाध्याय ने बताया कि उनकी मांग है कि भोले बाबा को गिरफ्तार का जेल भेजा जाए। भोले बाबा अपनी तरफ से मृतक के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दे। वहीं प्रदेश सरकार से इनके लिए सरकारी नौकरी की मांग की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here