उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में रिकवरी दर 96.6 फीसदी चल रही है. रविवार को प्रदेश में 151 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3,12,677 सैंपल की जांच की गई है जिसमे सिर्फ 1497 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक कुल मिलाकर 4,94,09,446 कोविड जांच की गई है. पॉजिटिविटी दर 3.4% है.