जेएमआई में पीएचडी प्रवेश के लिए 10 अक्तूबर से शुरू होगा पंजीकरण

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 अक्तूबर से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार जिनके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in. के माध्यम से जेएमआई पीएचडी प्रवेश 2024-25 के लिए आवेदन करना होगा। जामिया मिलिया इस्लामिया पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है। प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम अलग से अधिसूचित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय ने कहा, “जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के पीएचडी कार्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10.10.2024 से 30.10.2024 तक admission.jmi.ac.in. पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।”

आवेदन पत्र भरने से पहले पंजीकरण जरूरी

पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवारों को जेएमआई प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। आवेदकों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड बनाने के लिए पूछे गए विवरण भरने होंगे। उन्हें जेएमआई आवेदन पत्र भरने के लिए जनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके फिर से लॉगिन करना होगा। 

पीएचडी पाठ्यक्रमों की सूची 

जामिया द्वारा प्रस्तावित पीएचडी कार्यक्रमों की सूची यहां दी गई है। विश्वविद्यालय के अनुसार, इनमें से कुछ पाठ्यक्रम जल्द ही शुरू होंगे।
पीएचडी दलित एवं अल्पसंख्यक अध्ययन

  • डिजाइन में पीएचडी
  • विकास विस्तार में पीएचडी
  • पर्यावरण विज्ञान और प्रबंधन में पीएचडी
  • अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन में पीएचडी-अरब इस्लामी संस्कृति
  • पीएचडी एप्लाइड साइकोलॉजी
  • पीएचडी अनुप्रयुक्त विज्ञान और मानविकी
  • पीएचडी अरबी
  • पीएचडी आर्किटेक्चर
  • पीएचडी कला इतिहास और कला प्रशंसा
  • पीएचडी बायोसाइंसेज
  • पीएचडी जैव प्रौद्योगिकी
  • पीएचडी रसायन शास्त्र
  • पीएचडी सिविल इंजीनियरिंग
  • पीएचडी वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन
  • पीएचडी तुलनात्मक धर्म 
  • पीएचडी कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • पीएचडी कंप्यूटर विज्ञान 
  • पीएचडी विकास अध्ययन, सीजेएनएस 
  • पीएचडी अर्थशास्त्र 
  • पीएचडी शैक्षिक अध्ययन 
  • पीएचडी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
  • पीएचडी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार
  • पीएचडी अंग्रेजी
  • पीएचडी यूरोपीय अध्ययन/लैटिन अमेरिकी अध्ययन
  • पीएचडी लिंग अध्ययन
  • पीएचडी भूगोल
  • पीएचडी हिंदी 
  • पीएचडी इतिहास
  • पीएचडी आईएएसई
  • पीएचडी सूचना प्रौद्योगिकी
  • बुनियादी विज्ञान में पीएचडी अंतःविषय अनुसंधान
  • पीएचडी अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन
  • पीएचडी इस्लामिक अध्ययन
  • पीएचडी कानून
  • पीएचडी प्रबंधन
  • पीएचडी मास कम्युनिकेशन
  • पीएचडी गणित
  • पीएचडी एमसीएआरएस
  • पीएचडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • पीएचडी मीडिया और शासन
  • पीएचडी नैनोटेक्नोलॉजी
  • पीएचडी पूर्वोत्तर भारत अध्ययन
  • पीएचडी शांति और संघर्ष अध्ययन
  • पीएचडी फ़ारसी पीएचडी भौतिकी
  • पीएचडी फिजियोथेरेपी और रिहैब.एससी
  • पीएचडी राजनीति विज्ञान
  • पीएचडी मनोविज्ञान
  • पीएचडी संस्कृत
  • पीएचडी सामाजिक बहिष्कार और समावेशी नीति
  • पीएचडी सामाजिक कार्य
  • पीएचडी समाजशास्त्र
  • पीएचडी सैद्धांतिक भौतिकी
  • पीएचडी पर्यटन और आतिथ्य
  • पीएचडी यूनानी चिकित्सा (इल्मुल अद्विया/मोआलाजात))
  • पीएचडी उर्दू
  • पीएचडी पश्चिम एशियाई अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here