2 दिन में जवाब दें… लखीमपुर में एमएलए के साथ अभद्रता करने वाले नेताओं को बीजेपी का नोटिस

लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ अभद्रता मामले में पार्टी ने आरोपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जवाब तलब किया है. पार्टी ने नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने के लिए कहा है. इस नोटिस में पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला का नाम है. ये सभी लखीमपुर-खीरी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हैं.

विधायक के साथ अभद्रता करने वाले अवधेश सिंह व अन्य के नाम जारी नोटिस में बीजेपी ने कहा है, 9 अक्टूबर को जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. इसमें पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला ने सदर विधायक योगेश वर्मा, राजू अग्रवाल और रामकृष्ण पुरी गांधी के साथ अभद्रता की.

संतोषजनक जवाब न मिलने पर पार्टी सख्त एक्शन लेगी

इसी नोटिस में बीजेपी ने आगे कहा, आप सभी ने जो किया, वो अनुशासनहीनता है. इस घटना के संबंध में बीजेपी जिलाध्यक्ष द्वारा भेजे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. दो दिन के अंदर अपना जवाब दें. समय पर और संतोषजनक जवाब न मिलने पर आप सभी पर पार्टी सख्त एक्शन लेगी.

लखीमपुर खीरी में सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों का चुनाव होना है. इसमें कथित धांधली को लेकर बीजेपी विधायक के साथ पार्टी के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने विधायक के साथ मारपीट की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया. इसमें पुलिस की मौजूदगी में अवधेश सिंह को विधायक को पीटते देखा गया.

इस घटना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोला था. अखिलेश ने कहा, अन्याय हिंसा को जन्म देता है. चुनाव में बीजेपी विधायक द्वारा की गई धांधली से गुस्साए पूर्व अध्यक्ष के पति ने जो किया है, वह चर्चा का विषय बन गया है. ऐसी स्थिति लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. चुनावी धांधली बीजेपी की रणनीति बन गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here