कानपुर: इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी को कानपुर जेल से सोमवार सुबह 8.15 बजे रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते ही रिजवान भावुक हो गए और बच्चों व मां खुर्शीदा से मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अब मां घर पर सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देंगी। जेल में बिताए गए 34 महीने की यादें ताजा कर आंसू छलक पड़े।
रिहाई के बाद रिजवान ने सबसे पहले नमाज अदा करने और फिर अब्बू हाजी मुस्ताक सोलंकी की कब्र पर जाने की बात कही। जेल से निकलते ही उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में रवाना होकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि जेल में बिताए अपने मासूमियत भरे समय का दर्द शब्दों में बयां नहीं कर सकते।