केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ पर बवाल बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अग्निपथ योजना को लेकर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध की आंच उत्तर प्रदेश भी पहुंच गई है. यूपी के बलिया में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवकों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्होंने एक ट्रेन में आग लगा दी. अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध के बीच कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.
बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ मामले में डीएम सौम्या अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उपद्रवियों की भीड़ उमड़ी थी. जानकारी के बाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कुछ उपद्रवी तोड़फोड़ में जुटे थे लेकिन ज्यादा नुकसान होने से पहले उन्हें काबू में कर लिया गया. डीएम ने कहा कि उपद्रवियों ने पथराव की भी कोशिश की है. इस संबंध में कार्रवाई जारी है.
वाराणसी और फिरोजाबाद में बस पर पथराव
अग्निपथ स्कीम के विरोध में वाराणसी और फिरोजाबाद में बस पर पथराव हुआ है. फिरोजाबाद जिले के मठसेना में भी युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे सेना भर्ती के इच्छुक युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कुछ बसों में तोड़फोड़ भी की. उधर, हंगामे और तोड़फोड़ की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यातायात चालू है.
फिरोजाबाद में पथराव के बाद क्षतिग्रस्त बस.
वहीं, वाराणसी में भी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने एक साथ कई बसों पर पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि वाराणसी के कैंट क्षेत्र को केंद्र बनाकर युवा रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बसों में जमकर तोड़फोड़ की, आती-जाती गाड़ियों और स्थानीय दुकानों को भी क्षतिग्रस्त किया. वाराणसी के विद्यापीठ विश्वविद्यालय से लेकर कैंट रोडवेज बस स्टैंड तक युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया. फिलहाल, पुलिस उपद्रवियों पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है.
विरोध आपका अधिकार है लेकिन हिंसा ठीक नहीं: मालिनी अवस्थी
अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध के बीच लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया है. उन्होंने विरोध कर रहे अभ्यर्थियों से सवाल किया कि सरकारी संपत्ति का नुकसान करके आपको कौन सी नौकरी मिल जाएगी? उन्होंने कहा कि विरोध आपका अधिकार है, लेकिन हिंसा नहीं और राष्ट्र में ऐसी अराजकता करके आप किसी भी नौकरी के पात्र नहीं हो सकते, सेना के तो कतई नहीं, जहां पहला मंत्र राष्ट्र और दूसरा अनुशासन है.
मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का आरोप, कहा- पहले किसानों को अब जवानों को भड़का रहा विपक्ष
सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना पर भाजपा और विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है. शुक्रवार को यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विपक्ष पर जवानों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पहले किसान को भड़काया, अब जवान को भड़काएंगे… राजनीति के लिए यह विपक्षी कब तक आग लगाएंगे?
यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार के कई जिलों में अग्निपथ योजना का लगातार दूसरे दिन विरोध जारी है. बिहार के आरा, समस्तीपुर, बिहिया, लखीसराय, बक्सर समेत कई जिलों में शुक्रवार को युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने योजना के विरोध में सड़कों पर आगजनी की. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर पहुंचकर हंगामा भी किया. इस दौरान युवाओं ने रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ भी की. साथ ही कई जिलों में ट्रेनों में आग भी लगा दी.