नोएडा में बीच सड़क पर घमासान, ‘शाहरुख’ और ‘सलमान’ भिड़े

बाइक में पंचर लगवाने गए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के तिरथली गांव के रहने वाले सलमान की गांव के युवकों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने पथराव और फायरिंग का भी आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर तमंचा लिए गाली-गलौज करते वीडियो वायरल हो रहा है। 

वीडियो वारदात से जुड़ा बताया जा रहा है। सलमान ने शिकायत की है कि वह बाइक में पंचर लगवाने गया था, तभी गांव के कुछ युवक उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों पथराव किया और तमंचे से फायरिंग की, जिसमें वह बच गया। 

आरोपियों ने बचाव के लिए आये लोगों से भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फायरिंग से इन्कार करते हुए तहरीर के आधार पर साजिद, शाहरुख, ताहिर, रहीम, समसू, आरिफ आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here