स्कूल में नॉनवेज लाने पर बवाल… प्रिंसिपल ने काटा कक्षा तीन के छात्र का नाम

हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में लंच के लिए नॉनवेज लाने पर कक्षा तीन के छात्र का नाम काटने का मामला सामने आया है। अभिभावक और प्रधानाचार्य के बीच हो रही बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सात मिनट 11 सेकेंड का है। वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर डीआईओएस ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है।

बृहस्पतिवार को हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। इसमें एक महिला स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ बहस करती दिख रही है। बताया जाता है कि बच्चे द्वारा स्कूल में नॉनवेज लाने और कक्षा में धार्मिक टिप्पणी करने की अन्य बच्चों व अभिभावकों की शिकायत के बाद बच्चे का नाम काट दिया गया। 

वहीं महिला ने भी उसके बेटे को स्कूल में बंधक बनाने का आरोप लगाया। स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार शर्मा का कहना है कि सारा मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद है। बच्चे को बंधक नहीं बनाया गया, बल्कि शिक्षिका के साथ दूसरे कमरे में बैठाया गया था।

स्कूल की तरफ से बच्चे का नाम भी नहीं काटा गया है। उधर, स्कूल प्रबंधन की और से भी बाद में इस मामले में एक वीडियो प्रसारित किया गया। जिसमें कक्षा के कुछ बच्चे नाम कटने वाले छात्र पर धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी करने का आरोप लगा रहे हैं।- मामले में जांच के लिए जीआईसी के प्रधानाचार्य ललित कुमार, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या स्नेहलता और राजकीय हाईस्कूल बछरायूं के प्रधानाचार्य डॉ. धर्म सिंह समेत तीन सदस्य कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – विष्णु प्रताप सिंह, डीआईओएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here