बाराबंकी में धर्म परिवर्तन के कार्यक्रम पर हंगामा, डेढ़ दर्जन लोग हिरासत में

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर मजरे बांकीपुर गांव में रविवार को एक मकान की छत पर कथित धर्म परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

प्रार्थना सभा में जुटे थे करीब 100 लोग

मौके पर लगभग 100 लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे, जिनमें अधिकांश गौतम बिरादरी के सदस्य थे। इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक राधेश्याम गौतम पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

पुलिस ने हिरासत में लिए 18 लोग

पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहां से एक वैगनार गाड़ी और दर्जनों मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here