बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार रात अफवाह के चलते एक नेपाली युवती को भीड़ ने पीट दिया। युवती का कहना है कि वह नोएडा में कार्यरत है और नौकरी के सिलसिले में बरेली आई थी। यहां उसका एक परिचित युवक उसे अपने घर ले गया, जहां उसका फुफेरा भाई भी मौजूद था।
बताया गया कि बातचीत के दौरान युवती किसी का फोन रिसीव करने के लिए छत पर चली गई। इसी दौरान मोहल्ले में गश्त कर रहे कुछ लोगों ने उसे देखकर शोर मचा दिया कि कोई चोर है। अफरा-तफरी में डरी युवती छत से नीचे कूद गई, जिससे उसके पैर में चोट लग गई। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें युवती हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी।
किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी सिटी मानुष पारीक ने जानकारी दी कि पीड़िता को रेशम सिंह और विनय गंगवार ने बुलाया था। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जब वह फोन पर बात कर रही थी। लोगों ने शोर मचाया और वह छत से कूद गई। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भोजीपुरा में अफवाह के चलते युवक की मौत
जिले में ड्रोन और चोरों से जुड़ी अफवाहों का दुष्प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। भोजीपुरा में बृहस्पतिवार को भीड़ की पिटाई से एक व्यक्ति की जान चली गई, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।
उदरनपुर में युवक को खंभे से बांधकर पीटा गया
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव उदरनपुर में गुरुवार रात एक युवक जो अपने ससुराल जा रहा था, उसे ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। उसे खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा गया और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने सात नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है।
ड्रोन उड़ाने की झूठी अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार
रिठौरा कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ाने की झूठी खबर फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक शाहिद रजा को गिरफ्तार किया है। हाफिजगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में रिठौरा चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता और दीवान ज्ञानेश कुमार ने कार्रवाई की। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।