नौचंदी मेले में मछली की भूमिका में प्रस्तुति देने आई एक रूसी महिला कलाकार ने खुद को असुरक्षित महसूस करने की बात कही है। इसको लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए नई आवास व्यवस्था की मांग की।
बताया गया कि कलाकार को कार्यक्रम के बाद मंगलवार रात आयोजकों द्वारा गढ़ रोड स्थित एक प्रसिद्ध होटल में छोड़ा गया। वहां पहुंचने पर काफी देर तक होटल का मुख्य गेट बंद मिला, जिसके बाद वह साइड से अंदर गई। रिसेप्शन पर पहुंचने पर वहां अंधेरा था और एक युवक आपत्तिजनक हालत में सोफे पर सोता मिला।
इस दृश्य से घबराई कलाकार ने तत्काल वीडियो बनाकर आयोजकों को भेजा और सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की। मामला सामने आने के बाद आयोजकों ने इसे गंभीरता से लेते हुए होटल प्रबंधन से शिकायत की और कलाकार को दूसरे होटल में स्थानांतरित कर दिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को लेकर सिविल लाइन सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस के पास इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।