एक लाख 51 हजार के नोटों से सजी कांवड़ लेकर चल रहे दिल्ली के सागर

शिव की भक्ति में डूबे कांवड़िए शिवालयों की ओर बढ़े जा रहे हैं। एक से बढ़कर एक झांकियां पहुंचने लगी है। बारिश के बीच एक लाख 51 हजार के नोटों से सजी कांवड़ लेकर दिल्ली के शाहदरा के शिवभक्त पहुंचे। कांवड़ को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। 

शाहदरा के सबोली निवासी सागर राणा अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव के शिवालय की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को उनकी कांवड़ आकर्षण का केंद्र रही। वजह थी कांवड़ की नोटों से की गई सजावट। एक या दो हजार नहीं, बल्कि कांवड़ के चारों और एक लाख 51 हजार रुपये से सजावट की गई थी।

Kanwar Yatra: Sagar carrying Kanwar decorated with one lakhs 51 thousand notes, moving forward chanting Bhole

शिव चौक पर कांवड़ के पहुंचते ही देखने वालों की भीड़ लग गई। सागर राणा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ तीसरी बार गंगाजल लेकर आए हैं। उनकी तमन्ना है कि हर साल कांवड़ लाएं। सबके कल्याण की भावना के साथ वह कांवड़ ला रहे हैं। उनका कहना है कि भगवान शिव ने उन्हें सब कुछ दिया है, किसी चीज की कोई परेशानी नहीं है। 

Kanwar Yatra: Sagar carrying Kanwar decorated with one lakhs 51 thousand notes, moving forward chanting Bhole

सेल्फी के लिए लगी होड
कावंड़ जैसे ही शिव चौक पर पहुंचे तो यहां खड़े श्रद्धालुओं के बीच उनकी कांवड़ के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। कांवड़ियों ने शिव चौक की परिक्रमा की और इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Kanwar Yatra: Sagar carrying Kanwar decorated with one lakhs 51 thousand notes, moving forward chanting Bhole

बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर साल अनूठे रंग देखने को मिलते हैं। इस बार भी शिवभक्तों ने अनोखे अंदाज में कांवड़ सजाई हैं जो अगले कुछ दिन तक कांवड़ मार्ग से गुजरेंगी। ऐसे में इन कांवड़ों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here