सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल का किला लगभग ध्वस्त, 506 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

सहारनपुर में पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल का किला लगभग पुलिस-प्रशासन ध्वस्त कर चुका है। पूर्व में 400 करोड़ की संपत्ती कुर्क की गई तो अब 506 करोड़ की नोएडा, सहारनपुर और लखनऊ में स्थित अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस-प्रशासन ने कई नए खाते भी चिंहित किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। कस्बा मिर्जापुर निवासी एक लाख रुपये के ईनामी आरोपी हाजी इकबाल की पुलिस-प्रशासन चौतरफा घेराबंदी कर रहा है। उसके पुत्र अब्दुल वाजिद, जावेद, मोहम्मद अफजाल, अलीशान और उसके भाई पूर्व एमएलसी मोहम्मद अली के खिलाफ गैंगस्टर और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ 45 मामले दर्ज हैं।

सीबीआई अलग से मामलों की जांच कर रही है। सीबीआई कई बार सहारनपुर आ चुकी है। इसके अलावा ईडी में भी हाजी इकबाल के खिलाफ मामले चल रहे हैं। आठ माह पूर्व हाजी इकबाल की 50 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई थी, जो नौकर नसीम के नाम थी। इसके अलावा बेहट, न्यू भगत सिंह कॉलोनी में स्थित तीन कोठियों की भी कुर्की हो चुकी है। देहरादून की संपत्ती जब्त की गई। इसके अलावा कई बेनामी संपत्तियों को अब भी चिंहित किया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन ने हाजी इकबाल और उससे जुड़े लोगों के कई नए खाते भी चिंहित किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही हाजी इकबाल पर ईनाम बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है। पुलिस उसे भगौड़ा घोषित कर चुकी है।

चार टीमें सरगर्मी से कर रही तलाशचर्चा यह भी है कि हाजी इकबाल विदेश भाग चुका है। मगर, पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। चार टीमें लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं, जो हाजी इकबाल के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

45 मामलों में यह हैं प्रमुख एफआईआर
-14 मार्च 2018 में फतेहपुर टांडा निवासी पाल्ला द्वारा उसकी 7.5 बीघा जमीन पर कब्जा करने के आरोप में हाजी मोहम्मद इकबाल व उसके पुत्र आलीशान, वाजिद, अफजाल, भाई एमएलसी महमूद अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
— पांच अप्रैल 2018 में उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार क्षेत्र के रानीपुर निवासी राकेश अरोड़ा की 44 बीघा जमीन कब्जाने के आरोप में हाजी मोहम्मद इकबाल, उनके भाई एमएलसी महमूद अली, बेटे जावेद अली के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
— पांच अप्रैल 2017 में उत्तराखंड के सहसपुर निवासी मोहम्मद राशिद ने जान से मारने की धमकी देने एवं धोखाधड़ी के आरोप में हाजी मोहम्मद इकबाल, महमूद अली
और इकबाल के बेटों के खिलाफ एफआईआर कराई थी।
— दो नवंबर 2017 में तहसील बेहट के हल्का लेखपाल पंकज द्वारा हाजी मोहम्मद इकबाल, महमूद अली पर सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था।
— 23 जुलाई 2018 में जमीन कब्जाने के आरोपों को आधार बनाकर पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल, उनके दो पुत्रों जावेद और आलीशान के अलावा भाई महमूद अली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
— छह जुलाई 2019 में किरण मनचंदा पत्नी सुनील मनचंदा निवासी गुरुग्राम हरियाणा द्वारा हाजी मोहम्मद इकबाल और चार अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाने, लूट, गाली-गलौच करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
— सात जुलाई 2019 में ही बेहट तहसील के गांव शफीपुर निवासी सविता पत्नी मेघराज के द्वारा जमीन कब्जाने के आरोप में हाजी मोहम्मद इकबाल, बेटे वाजिद, जावेद, आलीशान के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा कराने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया था।
— 20 सितंबर 2019 ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक एवं हाजी मोहम्मद इकबाल के बेटे मोहम्मद वाजिद के खिलाफ एमआईसी के मानकों को पूरा न करने, निर्धारित फीस से अधिक फीस वसूलने और दूसरे वर्ष की परीक्षा में एमबीबीएस छात्रों को वंचित रखने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
— एक महिला ने हाजी इकबाल और उसके पुत्रों पर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। -दुराचार के मामले में ही महमूद अली के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
— छह माह पूर्व मिर्जापुर के तत्कालीन एसएसआई सुनील कुमार ने दुष्कर्म के मामले में अदालत के आदेशों की अवेहलना करने पर हाजी इकबाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी तरह उपनिरीक्षक असगर अली ने भी गबन के मामले में न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने पर हाजी इकबाल के खिलाफ एफआईआर कराई थी।
— थाना मिर्जापुर में यमुनानगर निवासी ठेकेदार बलराज ने हाजी इकबाल और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पैसा हड़पने और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कराया था।

हाजी इकबाल की 506 करोड़ की संपत्ति कुर्क

पुलिस-प्रशासन द्वारा चिंहित की गई खनन माफिया व पूर्व एमएलसी एक लाख रुपये के ईनामी आरोपी हाजी इकबाल की तीन दिन में 506 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है।टीमों ने सहारनपुर, लखनऊ और नोएडा की संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगाए हैं। तीन दिन चली कार्रवाई में सहारनपुर पुलिस-प्रशासन टीमों ने लखनऊ के गोमती नगर में हाजी इकबाल के आवास और नोएडा की कोतवाली ईकोटेक-3 क्षेत्र के सैक्टर पांच में नोलेक पार्क के पास एक कोठी और कई प्लाट कुर्क किए। इनकी कीमत 305 करोड़ रुपये है। इससे पूर्व सहारनपुर के मिर्जापुर, कोर्ट रोड पर आरजी पैलेस और दिल्ली रोड स्थित 201 करोड़ की संपत्ति कुर्क जा चुकी है।

हाजी इकबाल की लखनऊ, नोएडा और सहारनपुर में 506 करोड़ की अवैध संपत्तियां चिंहित की गई हैं। तीन दिन की कार्रवाई में अभी तक गैंगस्टर एक्ट के मामले में चिंहित की गई सभी संपत्ति कुर्क कर ली गई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here