सहारनपुर: गूगल मैप ने भटकाया, गेंहू के खेत में फंसी दो दोस्तों की कार

गूगल मैप ने दो दोस्तों को आधी रात को गेहूं के खेत में पहुंचा दिया। मदद के लिए कुछ लोग आए तो वे कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी फिरोज ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि पांच फरवरी को साथी नौशाद के साथ अपनी वैगनआर कार से शामली जा रहा था। इससे पूर्व रोहाना टोल प्लाजा पर उसे दोस्त लियाकत से मिलना था। मुजफ्फरनगर पहुंचने पर उसने फोन किया, जिस पर लियाकत ने उसे गूगल मैप से लोकेशन भेजी और सहारनपुर रोड पर चलने को कहा। फिरोज के मुताबिक वे लोकेशन लगाकर चलने लगा। कुछ देर में वे खेतों के बीच से गुजर रहे रास्ते पर पहुंचा गया। उसने लियाकत से फिर संपर्क किया तो उसने हाईवे पर वापस आने को कहा। 

इस दौरान उसकी कार एक गेहूं के खेत मे फंस गई। वहां से गुजर रहे बाइक सवारों से मदद मांगी। बाइक सवारों ने अपने कई और साथियों को बुला लिया। उक्त लोगों में से एक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा, जबकि वे अन्य लोगों के साथ कार को धक्का लगाने लगा। फिरोज का आरोप है कि खेत से बाहर निकलते ही उक्त लोग कार लेकर फरार हो गए। जबकि अन्य लोग बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here