सहारनपुर: नाले में गिरकर तीन साल के इकलौते बेटे की मौत

गंगोह नगर के मोहल्ला गुजरान में तीन वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे कर दिया गया। बेटे की मौत पर मां की चीखें सुनकर हर किसी का कलेजा कांप उठा।

रविवार शाम मोहल्ला गुजरान निवासी चिनाई मिस्त्री आसिफ का तीन वर्षीय पुत्र आशिक अन्य बच्चों के साथ नाले के पास स्थित एक प्लॉट में खेल रहा था। खेल-खेल में अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे नाले में गिर गया। साथ खेल रहे बच्चों ने इस घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों को दी। इसके बाद नाले में बालक की तलाश शुरू की गई। करीब 45 मिनट बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। 

वार्ड सभासद एवं राष्ट्रीय लोक दल नेता हारून चौधरी ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि विभिन्न नालों द्वारा नगर का 60 प्रतिशत पानी गुजरान में इकट्ठा हो रहा है। कोई सरकारी जमीन अथवा तालाब आगे नहीं है, जिस कारण इस पानी में किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन डूब रही है। सभासद ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि कई मासूम बच्चों की नालों में गिरकर जान जा चुकी है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here