सहारनपुर जनपद के थाना नकुड़ क्षेत्र में खेड़ा अफगान-फंदपुरी के बीच ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दो सगे भाई समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसा शनिवार करीब साढ़े चार बजे हुआ। गंगोह के मोहल्ला अलीपुरा निवासी शोएब, एहसान बाइक पर सहारनपुर से अपने घर जा रहे थे। उनके साथ दो साल की आयत एवं उसकी मां भी बाइक पर बैठी थी। खेड़ा अफगान-फंदपुरी के बीच मच्छरहेड़ी गांव के पास पीछे से ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने पर बाइक से चारों नीचे गिर गई। इसमें शोएब, एहसान और आयत की मौत हो गई, जबकि आयत की मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना का पता लगते पर पुलिस भी आ गई। भीड़ को देखकर ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।