औरत-मर्द का एक साथ जिम करना इस्लामी उसूलों के खिलाफ: गोरा

देवबंद (सहारनपुर)। जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक और आलिम मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने मर्द और औरत के एक साथ जिम करने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह तरीका शरीयत और इस्लामी उसूलों के खिलाफ है।

रविवार को जारी बयान में मौलाना ने कहा कि आजकल जिम और एक्सरसाइज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इसमें मर्दों के साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि सेहत का ख्याल रखना इस्लाम की तालीमात के अनुसार जरूरी है, क्योंकि मजबूत और तंदरुस्त मोमिन अल्लाह के नजदीक ज्यादा पसंदीदा होता है।

लेकिन मौलाना ने चेताया कि जब मर्द और औरतें जिम में एक साथ एक्सरसाइज करते हैं, तो यह पर्दे और इस्लामी मर्यादाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पर्दे की हिफाजत न करने से समाज में गुनाह और बेशर्मी फैलती है और यह धीरे-धीरे दीन से दूर ले जाता है।

मौलाना ने आगे कहा कि समय के साथ चलना गलत नहीं है, लेकिन मजहबी उसूलों को तोड़कर आधुनिकता के नाम पर हराम चीजों को हलाल करना न तो समझदारी है और न ही इस्लाम की रूह के मुताबिक। इसलिए मुसलमानों को चाहिए कि वे सेहत के साथ-साथ अपने दीन और ईमान की भी रक्षा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here