सरकारी भूमि पर बने मदरसे-मस्जिद चिन्हित, 20 सितंबर तक हटाने का नोटिस

संभल। तहसील क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग और सलेमपुर सलार (हाजीपुर) में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण किए गए मदरसों, मस्जिदों और अन्य संरचनाओं को चिन्हित किया। अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि यदि 20 सितंबर तक कब्जा हटाया नहीं गया तो ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जाएगी।

तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लेखपालों की टीम ने निरीक्षण कर अवैध कब्जों को चिन्हित किया। राया बुजुर्ग में तालाब की भूमि पर मदरसा और दो मकान मस्जिद के मुतवल्ली द्वारा बनाए गए पाए गए। वहीं सलेमपुर सलार में सड़क किनारे सरकारी भूमि पर कई कमरे और बरामदे बनाए गए थे, लेकिन वहां पढ़ाई-लिखाई का कोई संकेत नहीं मिला, बल्कि व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं।

राजस्व अधिकारियों ने अवैध कब्जों को चिन्हित करने के लिए लाल निशान लगाए। इस कार्रवाई के दौरान गांव में काफी लोग और बच्चे जमा हो गए, जिससे मौके पर खलबली मच गई। अधिकारियों ने बताया कि यदि समय सीमा तक कब्जा हटाया नहीं गया तो ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अवैध कब्जों की पहचान और नोटिस जारी करने के पीछे यह कारण है कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर लोगों ने गरीब नागरिकों के लिए उपलब्ध पट्टे और संसाधनों का उपयोग रोक दिया है। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के धारा 67 के आदेश के तहत की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here