संभल: पिता के साथ मिलकर युवक ने भाई को उतारा मौत के घाट

संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेहुआ हसनगंज की मढैया में सोमवार की सुबह संतोष 28 की उसके पिता और छोटे भाई ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पिता-पुत्र घटना के बाद भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह विवाद कपड़े सुखाने की रस्सी बांधने को लेकर हुआ था।

मृतक की पत्नी सविता ने बताया उनका पति नोएडा में रहकर जेसीबी चलाते थे। रविवार को ही वह घर घूमने के लिए आए थे। सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे घर के आंगन में कपड़े सुखाने के लिए रस्सी बांध रहे थे। इसी बात पर ससुर ने गाली गलौज शुरू कर दी। जब विरोध किया तो ससुर और देवर ने लाठी से पिटाई की। काफी देर तक पिटाई करते रहे और जब शोर होने पर लोग एकत्र हुए तो किसी तरह बचाया।

उपचार के लिए बबराला लेकर पहुंचे। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। अलीगढ़ उपचार को ले जाते समय मौत हो गई। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मृतक के पिता ऋषिपाल और उसके छोटे भाई सोनवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here