संभल की जामा मस्जिद विवाद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने संभल जिले की जामा मस्जिद विवाद पर कहा कि इसके जरिये देश-प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार और सुप्रीम कोर्ट से मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी किए गए बयान में कहा कि यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में है, किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए।

ये है मामला: मंगलवार को चंदौसी स्थित जिला न्यायालय में सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य कुमार सिंह की कोर्ट में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का वाद दाखिल किया गया था। न्यायालय ने उन्हें कोर्ट कमिश्नर की जिम्मेदारी दी है। मंगलवार को ही मस्जिद में पहुंचकर करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है। इसकी फाइल तैयार की जा रही है। बारीकी से समीक्षा की जाएगी। उसके बाद सर्वे फिर करने जाएंगे। बताया कि न्यायालय ने 29 नवंबर को रिपोर्ट तलब की है।

संभल जिले में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिले में डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 163 लागू कर दी है। इस धारा के तहत पांच लोग भी एकत्र नहीं हो सकते हैं। धरना या प्रदर्शन भी नहीं किया जा सकता है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई होनी तय है। डीएम ने बताया कि धारा 163 का पालन सख्ती से कराया जाएगा। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here