भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाकुंभ 2025 में पहुंचकर पवित्र स्नान किया और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की.
संबित पात्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महाकुंभ के आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कुंभ में की गई सफाई, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन की सराहना की. पात्रा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के बावजूद व्यवस्थाएं बेहद सुचारू रूप से चल रही हैं.
सनातन संस्कृति का प्रतीक है महाकुंभ: संबित पात्रा
भाजपा प्रवक्ता ने महाकुंभ को सनातन संस्कृति की अनमोल धरोहर बताया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का वैश्विक स्तर पर परिचय देने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है. लाखों श्रद्धालु इस पवित्र संगम स्थल पर स्नान करने आते हैं और इसे देखने के लिए देश-विदेश से भी पर्यटक आते हैं.
सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की मुस्तैदी
संबित पात्रा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अपनी संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार और प्रशासन ने महाकुंभ में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं, जिससे कोई परेशानी न हो.
योगी सरकार को धन्यवाद
महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखकर संबित पात्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है. इस आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि राज्य सरकार किस तरह बड़े आयोजनों को सफलता पूर्वक संचालित कर सकती है.
महाकुंभ का आध्यात्मिक महत्व
कुंभ का आयोजन हर 12 वर्षों में प्रयागराज में किया जाता है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं. यह आयोजन सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.