महाकुंभ में हुई घटना को संजय निषाद ने पहले बताया छोटी मोटी, फिर शाम को दी सफाई

संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर बुधवार को हरदोई पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद प्रयागराज में हुई घटना पर बयान को देकर फंस गए। पहले तो घटना को छोटी मोटी घटना बता दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर बयान वायरल हुआ तो फिर इस पर सफाई भी दी।

मछुआ समाज को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर डॉ. संजय कुमार निषाद प्रदेश में संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। वह बुधवार को हरदोई पहुंचे। निरीक्षण भवन से शुरू हुई यात्रा जेल रोड से तिकुनिया पार्क, रेलवेगंज, रामदत्त चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा आदि क्षेत्रों से होते हुए निकली।

प्रेक्षागृह में पत्रकारों के महाकुंभ में हुई घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन में छोटी मोटी घटना हो जाती है। घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। अखिलेश यादव के महाकुंभ में हुई घटना को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

डॉ. संजय निषाद ने देर शाम एक वीडियो जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है। कहा कि अखिलेश यादव के बयान कुंभ को सेना के हवाले कर देना चाहिए के जवाब में उक्त टिप्पणी की थी।
कहा कि अखिलेश यादव खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें पुलिस पर भरोसा करना चाहिए। आस्था पर सवाल करने से पहले जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में कुंभ में एक हजार से अधिक लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए थी। विपक्ष प्रदेश का माहौल खराब करना चाह रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here