महाकुंभ में गंगा स्नान करने काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर कक्षा एक से आठ तक के लिए पांच फरवरी तक बंद किए गए थे। बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेश पर बंद की तारीख आठ फरवरी तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।

आदेश के अनुसार, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूल में नियमित आना होगा। बच्चों की कक्षाएं लेने के साथ ही उन्हें अन्य विद्यालयीय कार्य करने होंगे। बीएसए डाॅ. अरविंद कुमार ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू रहेगी।