कुशीनगर की मदनी मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी की हार्ट अटैक से मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की हाटा नगर के मदनी मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी शाकिर खान की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर उन्हें सीने में दर्द होने पर गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया।

लखनऊ में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शाकिर के इंतकाल की खबर मिलते ही मदनी मस्जिद के पास लोगों की भीड़ जुट गई। शाकिर की मौत के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

आपको बता दें कि नगर के करमहा चौराहा स्थित मदनी मस्जिद पर हुए प्रशासन की तरफ से हुई कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। बुलडोजर की कार्रवाई के बाद मस्जिद कमेटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी। 

उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मस्जिद पर आगे से कोई भी तोड़फोड़ की कार्रवाई करने पर रोक लगाते हुए अधिकारियों से जवाब तलब किया है। करीब 20 वर्षों से निर्माणाधीन हाटा की मदनी मस्जिद के एक हिस्से को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बना होना बताते हुए बीते नौ फरवरी को प्रशासन बुलडोजर लगा कर तोड़वा दिया था। 

हालांकि, मस्जिद कमेटी की ओर से प्रशासन पर आरोप लगाया गया था कि प्रशासन ने बगैर उन्हें पूर्व सूचना दिए मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया। जबकि, प्रशासन की ओर से जारी प्रेस नोट में मस्जिद कमेटी को तीन बार नोटिस देने की बात कही गई थी। 

इसी मामले को लेकर मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मस्जिद पर आगे से किसी भी तोड़फोड़ की कार्रवाई से रोक लगाते हुए कुशीनगर जिला प्रशासन के अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here