सीमा हैदर ने सीएम योगी से मांगी सुरक्षा, गुलाम पर धमकी का आरोप

हाल ही में पांचवें बच्चे की मां बनी पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है। दरअसल सीमा हैदर का कहना है कि उसका पहला पति गुलाम हैदर उनको, उनके पति और भाई एपी सिंह को लगातार धमकियां दे रहा है और मुझे इससे डर लगता है। 

सरकार और योगी आदित्यनाथ से मांगी सुरक्षा
सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है कि गुलाम हैदर की सोच और दिमागी सोच कितनी गंदी है इसका पता इस बात से लगता है कि उसने मेरी बच्ची को लेकर गंदी-गंदी बात की है। वो पाकिस्तान में सरेआम हमें धमकियां दे रहा है कि हम हिंदुस्तान में घुसकर सचिन, बाबा और एपी सिंह को मारेंगे। मुझे इससे डर लगता है। मेरे पास इस बात के सारे सबूत हैं। मैं भारत सरकार और योगी जी से प्रार्थना करूंगी कि वो इस बात को नोट करें। मुझे उसकी धमकियों से डर लगता है। हमें सरकार से सुरक्षा मुहैया होनी चाहिए।  

मां बनने के बाद हुआ था भव्य स्वागत
सीमा के मां बनने के बाद घर पहुंचने पर परिवार ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ फूल बरसा कर स्वागत किया गया था। परिवार के लोग जमकर नाचे और झूमे थे। सीमा पांचवें बच्चे की मां बनी है। जबकि सचिन मीणा का यह पहला बच्चा है। बच्ची के बाद से सचिन के परिवार में खुशी की लहर है। 

बच्ची के नाम के लिए मांगे सुझाव
सीमा के वकील एपी सिंह ने बच्ची का नाम रखने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी थी। उनका कहना था कि जो नाम ज्यादा सुझाया जाएगा। वहीं नाम बच्ची का रखने पर विचार किया जाएगा। 

पुलिस को विदेश मंत्रालय की ओर रिपोर्टर का इंतजार
सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं। उन्हें पब्जी खेलते हुए रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हुआ था। 2023 में वे अवैध रूप से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आईं। सचिन मीणा से शादी कर वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में बस गईं। तब से वह सुर्खियों में रही हैं। उनके भारत आने के बाद से ही उनके मामले ने राजनीतिक और कानूनी बहस को जन्म दिया था। सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप भी लगा था, लेकिन बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

पुलिस की जांच जारी
सीमा के पहले से चार बच्चे हैं, जो उनके साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे हैं। उनके प्रेम और संघर्ष की कहानी को लेकर देशभर में चर्चा होती रही है। सीमा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर है। आए दिन दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से नई-नई अपडेट देते रहते हैं। नवजात बच्ची उनके परिवार में पांचवीं संतान है। सीमा के अवैध तरीके से भारत आने के मामले की पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से विदेश मंत्रालय से विदेश से गैर कानूनी तरीके से आने पर होने वाली कार्रवाई के लिए जरूरी जानकारी मांगी गई है। हालांकि अभी तक विदेश मंत्रालय की ओर से पुलिस को जवाब नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here