लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से हत्या की सनसनी वारदात सामने आई है। ख़बर है कि एक इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर की है। जहां पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह (Satish Kumar Singh) रविवार (12 नवंबर) की देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार सहित वापस लौट रहे थे। घर पहुंचने के बाद वे जैसे ही कार से बाहर उतरे, वैसे ही आरोपियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके कारण इंस्पेक्टर की मौक पर मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here