बिना पूर्व सूचना के लम्बे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे चार डॉक्टरों को सेवा से हटाने की कार्रवाई की गई है। इनमें स्वास्थ्य विभाग के तीन चिकित्सक और कन्नौज मेडिकल कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। यह कार्रवाई उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई है, जिसके तहत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी किया।
पीलीभीत जिला अस्पताल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार, शाहजहांपुर के जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. विनय कुमार सैनी और अम्बेडकरनगर से उन्नाव स्थानांतरित डॉ. शशि भूषण डोभाल लंबे समय से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। तीनों डॉक्टरों को सेवा से हटा दिया गया है।
इसके अलावा, कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आर्थोपेडिक्स विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. अवनीश कुमार सिंह को भी लंबे समय से गैरहाजिर रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।