शाहजहांपुर: भयभीत हिस्ट्रीशीटर गले में तख्ती डालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचा

शाहजहांपुर में पुलिस की कार्रवाई से भयभीत हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ टुईंया गले में तख्ती डालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया। तख्ती पर सुनील ने लिख रखा था कि मैं सुनील उर्फ टुईंया अपराध से तौबा करता हूं। यदि मेरे द्वारा भविष्य में कोई भी अपराध किया जाता है तो मेरा एनकाउंटर कर दिया जाए।

एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी के सामने पेश हुए सुनील ने कहा कि वह अब सुधर गया है। उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई न की जाए। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि सुनील मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कुडरा पहाड़पुर का रहने वाला है। उस पर जिले के चार थानों पर लूट, डकैती,चोरी, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी आदि के 14 मुकदमे दर्ज हैं।

हाल में ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया है। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के कारण उसे ऐसा लग रहा था कि उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। उसे अपने वादे पर कायम रहने की चेतावनी देकर जाने दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here