शाहनवाज राणा की 14 साल बाद फिर खुली हिस्ट्रीशीट

मुजफ्फरनगर। राना स्टील में जीएसटी टीम पर हमले के प्रकरण में जेल गए पूर्व विधायक शाहनवाज राना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम में शामिल रहीं महिला अधिकारी के पुलिस ने बयान दर्ज कराया। पूर्व विधायक पर महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। खालापार थाने में  पूर्व विधायक की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। 

बृहस्पतिवार को वहलना चौक स्थित राना स्टील में जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान हंगामा हुआ था। डीजीजीआई के इंटेलीजेंस ऑफिसर कौशल कुमार ने पूर्व विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पथराव, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने, बदसलूकी और महिला अधिकारी का हाथ पकड़कर धक्का देने समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।

शनिवार को जीएसटी की महिला अधिकारी और दो इंटेलीजेंस ऑफिसर का मेडिकल कराया गया। पहले पुलिस और फिर  कोर्ट में महिला अधिकारी के बयान हुए। मुकदमे में पूर्व विधायक पर बीएनएस की धारा  75 लगाई गई थी, जिसे विवेचना में 75 (2) किया गया है।

खालापार थाने में फिर खोली गई हिस्ट्रीशीट
पूर्व विधायक की साल 2001 में शहर कोतवाली में हिस्ट्री शीट खोली गई थी। 2010 में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने निगरानी बंद की। पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने दोबारा हिस्ट्रीशीट खोल दी है। आरोपी के मुकदमे शहर कोतवाली से नए थाने खालापार में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वादी की ओर से दर्ज मुकदमें में महिला समेत अन्य पीड़ितों के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here