शर्मसार: वलीमे की दावत.. बालाओं ने लगाए ठुमके, अश्लील गानों पर डांस

वलीमे की दावत के बाद कुछ लोगों ने सड़क किनारे म्यूजिक सिस्टम पर अश्लील गाने बजाकर डांस किया। बार-बालाओं को भी नचाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह मामला मुनव्वारपुर चौकी क्षेत्र के लालू नंगला गांव का है।

20 जनवरी को मोहल्ला निवासी कासिम के निकाह की दावत थी। वलीमे की दावत के बाद गांव निवासी हनीफ, नासिर, कासिम और हाशिम ने अपने मकान के पास शहंशाह के खाली प्लॉट में सड़क किनारे म्यूजिक सिस्टम लगा लिया, जिस पर अश्लील गाने बजाकर डांस किया।

उक्त लोगों ने बार-बालाओं को बुलाकर भी नचाया। सड़क किनारे अश्लील डांस को देखकर आसपास के लोग शर्मसार हो गए। जानकारी पर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार राठी, सिपाही दिनेश कुमार और अनुज कुमार मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर अश्लील गानों पर डांस करने का मामला सही पाया गया। सीओ पंकज त्यागी ने बताया कि मामले में दरोगा विनोद कुमार राठी की तहरीर पर हनीफ, नासिर, कासिम, हाशिम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here