शामली: बारिश से सात मकान गिरे, मलबे में महिला समेत दो दबे, दो पशुओं की मौत

शामली। जिले में लगातार तीसरे दिन भी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। जलभराव और मकानों के गिरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। झिंझाना और ऊन क्षेत्रों में सात मकान गिरने की घटनाएँ सामने आईं, जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हुए। रात से शाम चार बजे तक कुल 123 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जिले का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा।

मंगलवार रात को हल्की और तेज बारिश के बीच सुबह थोड़ी राहत मिली, लेकिन दोपहर दो बजे से फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई और आवागमन प्रभावित हुआ। पूर्वी यमुना नहर लोअर खंड के सहायक अमरजीत ने बताया कि रात में 103 मिमी और दिन में 20 मिमी बारिश हुई।

गांव रज्जाक नगर में बारिश के दौरान सुनील के मकान की छत का हिस्सा गिर गया, लेकिन परिवार समय पर बाहर निकल गया, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, चौसाना क्षेत्र के गढ़ी हसनपुर और जिजौला गांव में भी मकान गिरने की घटनाएँ हुईं। बरसात से प्रभावित कई परिवारों के घरों में सामान मलबे में दब गया।

ऊन क्षेत्र में भी लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अंबेहटा रिदान गांव में शमीम का मकान गिरने से घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

बारिश के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। शहर, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार विद्युत आपूर्ति बंद हुई। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां में मकान गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई। प्रभावित परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here