संभल जा रहे शिवसेना के प्रदेश महासचिव नजरबंद, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने कहा था कि 29 नवंबर को संभल जाकर हरिहर मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। बृहस्पतिवार देर रात धर्मेंद्र तोमर को मेरठ पुलिस ने नजरबंद कर दिया। थाना नौचंदी पुलिस और सीओ सिविल लाइन ने फूल बाग कॉलोनी स्थित निवास पर उन्हें नजरबंद कर दिया। शिव सैनिकों को जब इसका पता चला तो शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में धर्मेंद्र तोमर के निवास पर पहुंच गए तथा पुलिस प्रशासन से विरोध प्रकट किया। धर्मेंद्र तोमर व शिव सैनिकों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। 

धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से शिवसेना की मुरादाबाद इकाई संभल में स्थित हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए आंदोलन चलाए हुए है। इसी कड़ी में मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के अन्य जनपदों से भी शिव सैनिक जलाभिषेक के लिए संभल कूच करने वाले थे, लेकिन सभी जनपदों में शिव सैनिकों को स्थानीय पुलिस द्वारा नजरबंद कर दिया गया। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, जिला प्रमुख संदीप गर्ग, महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, रजत सिंह, राम सिंह यादव, दीपक कुमार, विशाल वेशोनी, जसवीर सिंह, रवि भगत जी, अजीत सिंह, हरि तोमर, आदि दर्जनों शिव सैनिक शामिल रहे।

संभल की घटना को लेकर जुमे की नमाज पर अलर्ट

संभल में बवाल के बाद मेरठ पुलिस भी अलर्ट है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस नजर रख रही है। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने इंटेलीजेंस को भी सक्रिय कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here