शिवपाल ने अखिलेश यादव पर कसा तंज बोले मजबूरी में बनानी पड़ी अलग पार्टी, मुलायम सिंह का आशीर्वाद हमारे साथ

समाजवादी पार्टी से अलग होकर बनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा, जो लोग बड़ों का सम्मान नहीं करते वो कभी सफल नहीं होते उन्हें मंजिल कभी नहीं मिलती है.

शिवपाल सिंह यादव ने एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से यह बात कही, उन्होंने कहा- जिस वृक्ष में फल लगते हैं वो झुका होता है सिर्फ ठूंठ पेड़ पर ही चील और कौए बैठते हैं.

उन्होंने कहा, अहंकार नहीं करना चाहिए अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, वो किसी को अपना प्रतिद्धिन्दी नहीं मानते. हमारे साथ ऐसी परिस्थिति हो गयी कि हमें अलग पार्टी बनाना पड़ा

मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए शिवपाल ने कहा, हमेशा नेताजी का आशीर्वाद हमारे साथ रहा है, उनकी दी हुई सीख ही हमारी रक्षा करता है. छोटे मन के लोग सिर्फ बड़ी – बड़ी बातें करते हैं एक ट्वीट करते हैं और अपना काम हो गया यही समझते हैं

इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा- दोनों नफरत की खेती करते हैं, दोनों जुमलेबाज हैं. इनके पास सिर्फ असत्य है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here