अहेरीपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से निकम्मी और भ्रष्ट है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता पर अत्यधिक करों का बोझ डाल दिया है, जिससे आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है।
शिवपाल ने विशेष रूप से पूर्व मंत्री आजम खां के साथ हुए कथित अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को भी गलत ठहराते हुए इसके विरोध का संकल्प जताया।
सपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, मजदूरों और युवाओं के साथ अन्याय किया है और जनता 2027 में बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने सभी से मिलकर वोट की रक्षा करने और अपना वोट बढ़ाने की अपील की।
इस अवसर पर सपा सांसद जितेंद्र दोहरे की अगुवाई में महापंचायत आयोजित की गई। कार्यक्रम में भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिला महासचिव बीरू भदौरिया, सपा नेता उदयभान सिंह यादव, पूर्व मंत्री अशोक यादव, पूर्व मंत्री रामसेवक, ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहे।