शिवपाल यादव ने करणी सेना को बताया आतंकी संगठन, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने करणी सेना को लेकर विवादित बयान दिया है। गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने करणी सेना को आतंकवादी संगठन करार दिया। शिवपाल ने कहा कि जब करणी सेना के सदस्य एक राज्यसभा सांसद को मारने की धमकी देते हैं, तो ये आतंकवादियों से कम नहीं हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की अपील की और कहा कि बीजेपी पूरी तरह से करणी सेना का समर्थन कर रही है।

पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा आतंकवाद के खिलाफ रही है और जब-जब आतंकियों ने देश पर हमला किया, पार्टी ने हमेशा देश का साथ दिया। उन्होंने बीजेपी से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की और पूछा कि आतंकवादी कैसे घुस आए, जबकि सरकार वहां सुरक्षा की बात कर रही थी।

शिवपाल ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भी बयान दिया, कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को PoK वापस लेना चाहिए, जैसा कि सरकार ने चुनावों में वादा किया था। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि यह वादा किया गया था तो इसे क्यों नहीं पूरा किया गया।

जातीय जनगणना पर शिवपाल ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की पुरानी मांग है और इसमें शोषित, दलित, और पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर झूठ बोलने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया।

मदरसों पर बीजेपी की कार्रवाई को लेकर भी शिवपाल ने तीखा हमला किया और कहा कि बीजेपी जनता के हित में कोई काम नहीं कर रही है, बल्कि वे केवल सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार देश को बर्बाद कर रही है और असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

अंत में शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के शासन में देश बहुत पीछे चला गया है और जनता को इनसे विश्वास नहीं रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here