जौनपुर में बोले शिवराज सिंह: सपा से प्रदेश के भले की उम्मीद करना बेमानी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुल सात चरणों में से दो चरणों के लिए अब मात्र दो चरणों का मतदान बाकी है. ऐसे में सभी सियासी दल पूरे जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच आज सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता शिवराज सिंह ने जौनपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.

सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश ने पहले राहुल बाबा और फिर बुआ का हाथ पकड़ा कि भाजपा को साफ कर देंगे. चुनाव के बाद परिणाम आये, तो दोनों ने कान पकड़ लिये कि बबुआ के साथ अब कभी नहीं जाना. शिवराज सिंह ने आगे कहा कि सपा वाले उत्तर प्रदेश को खा जाएंगे. इसकी साइकिल की पहिया भ्रष्टाचार है, तो पैंडल है कमीशनखोरी और सीट पर बैठकर इसे चलाएंगे माफिया. सपा से प्रदेश के भले की उम्मीद करना बेमानी है. साइकिल होगी पंचर, भाजपा की जीत होगी बंपर.

वह ‘दंगेश’ हैं, अखिलेश नहीं: CM शिवराज सिंह

सीएम शिवराज ने अखिलेश यादव को ‘दंगेश’ कहकर संबोधित किया. चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ‘मिशन गंगा’ (यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए) चला रहे हैं, जबकि अखिलेश ‘मिशन दंगा’ चला रहे हैं. वह ‘दंगेश’ हैं, अखिलेश नहीं… उनकी सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए. शिवराज ने कहा कि राम की चिरैया, राम का ही खेत, खाओ री चिरैया, भर-भर पेट. कोरोना काल में मोदी जी और योगी जी ने गरीबों को नि:शुल्क राशन देने का काम किया. गरीबों को पक्के मकान बनाकर दे रहे हैं, सपा ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की.

वहीं सीएम योगी की तारीफ करते हुए शिवराज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी गुंडे, माफियाओं पर बुलडोजर चलवाते हैं और यदि सपा व बसपा का राज आया, तो अराजकता का राज होगा. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए सतत कार्य कर रही है. सपा और बसपा तो केवल अपने कल्याण में ही लगी रहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here