ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को झटका, एडिशनल सर्वे की मांग खारिज

खबर ज्ञानवापी मुकदमे से जुड़ी हुई है स्वयं भू आइडल आदि विश्वेश्वर बनाम अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के मुकदमें में जज युगल शंभू ने फैसला देते हुए हिंदू पक्ष की अपील को खारिज कर दिया है।

1991 के मुकदमे में वाराणसी कोर्ट का फैसला आ चुका है। हिंदू पक्ष  के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने कहा कि हम इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

इन्होंने कहा कि हमारे तरफ  से एडिशनल सर्वे की मांग की गई थी जिसको निरस्त कर दिया गया है। कहा  हमने मांग की थी कि जो सर्वे हुआ है वो अधूरा हुआ है। पहले का सर्वे सिर्फ एएसआई की टीम ने किया है। आदेश में पांच सदस्यों की टीम के साथ करना है। इस न्यायालय को सभी चीजों को बेकार माना। इन्होने उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया है अब हम उच्च न्यायालय जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here